Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं। उनके कंधों पर देश का भविष्य टिका होता है। युवा जितने शिक्षित होंगे, उतना ही वह देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। 

बिहार के विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार इस बात को बखूबी समझते हैं। उनके नेतृत्व में बिहार के युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। 

इनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार के युवाओं के लिए एक अनमोल सौगात है। इस योजना से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिल रही है, जिससे उनके सपने सच हो रहे हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना गरीब परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के दरवाजे खोल रही है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण जलाई है।

2016 में शुरू हुई यह योजना बिहार के युवाओं के लिए वरदान साबित हुई है, जो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका दे रही है। 

इस योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, कला, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण मिलता है। 

इस योजना से अब तक करीब 3,70,000 छात्र-छात्राओं को लोन मिल चुका है।

वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में 1,27,000 नये छात्र-छात्राओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। इनको नीतीश सरकार 1,013 करोड़ 23 लाख 56 हजार रुपये लोन देगी। 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। इस पहल कि सबसे खास बात यह है कि छात्रों को लोन चुकाने की जल्दी नहीं करनी पड़ती। 

उन्हें पढ़ाई पूरी करने और नौकरी मिलने तक का पर्याप्त समय दिया जाता है, जिससे उन पर आर्थिक दबाव नहीं पड़ता।

इस योजना के आवेदन प्रक्रिया को भी बहुत सरल रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस योजना का लाभ उठा सकें।

नीतीश सरकार का यह प्रयास दिखाता है कि वह न केवल योजनाएं बनाती है, बल्कि उन्हें जमीन पर लागू करने के लिए भी काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सोच और शिक्षा के प्रति उनका प्रयास इस योजना में साफ दिखता है। 
 

रिपोर्ट अमरजीत सिंह

इस खबर को शेयर करें: