जौनपुर,आज जिला अधिकारी के आदेशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की देख रेख में हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में दिव्यांग बच्चों के साथ योगा कार्यक्रम कराया गया जिसमें जिले नामित चिकित्सा अधिकारी बक्शा विवेक द्विवेदी योग प्रशिक्षक विवेक तिवारी योग प्रशिक्षिका अनीता यादव रही संस्थान प्रबन्धक विनोद कुमार माली द्वारा विवेक द्विवेदी का बुके व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया योग प्रशिक्षकों द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच योगा कराया योग प्रशिक्षिका अनीता यादव ने बताया कि योग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। चाहे वह सामान्य व्यक्ति हो या दिव्यांग व्यक्ति हो योग करने से कई रोगों का निवारण होता हैं। व्यक्ति शारीरिक स्वस्थ रहता है बीमार कम पड़ता है। शारीरिक स्वस्थ रहने से मन प्रसन्न रहता है योग प्रशिक्षकों ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच पहली बार योगा कराने का अवसर मिला है अब महीने में एक बार इन दिव्यांग बच्चों को योगा कराने आऊंगा मौके पर संस्थान उपाध्यक्ष राम अवतार माली संस्थान संचालक डॉ प्रमोद कुमार सैनी , संदीप यादव, प्रदीप यादव ,जितेन्द्र मौर्या जिलेदार विश्वकर्मा ,मनोज माली, सोनम यादव मंजू प्रजापति, पूनम उपाध्याय, प्रिया शिवम सैनी सत्या समस्त स्टॉप व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा