Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बड़ागांव: शनिवार को विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर “वैदिक ब्राह्मण कल्याण परिषद” सामाजिक संगठन द्वारा ग्राम सभा विरावकोट स्थित मोनी बाबा आश्रम के पवित्र प्रांगण में योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संकट मोचन बजरंगबली महाराज की विधिवत पूजा, कीर्तन एवं आरती के साथ हुई, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत योग गुरु श्री गिरिजेश मिश्रा जी के कुशल निर्देशन में संगठन के समस्त सदस्यों को योग एवं प्राणायाम का क्रमिक अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में श्री संदीप मिश्रा साजू ने ध्यान योग की उत्तम विधि द्वारा उपस्थितजनों को मानसिक और आत्मिक शांति का मार्ग सिखाया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक विक्रांत मिश्रा ने दैनिक जीवन में योग, संतुलित आहार-विहार और संगठन की मूलभूत सैद्धांतिक विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यगणों को जागरूक और प्रेरित किया।
इस विशेष अवसर पर विजय मिश्रा, विनय मिश्रा, आलोक शुक्ला, ऋतुराज त्रिपाठी, उमेश मिश्रा सहित कई सम्मानित सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस खबर को शेयर करें: