
चन्दौली कंदवा।पुलिस अधीक्षक जनपद आदित्य लांग्हे* द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे , प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम थाना कन्दवा के नेतृत्व में 25000 रुपया ईनामिया घोषित वांछित अपराधी को मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 28.06.2025 शाम 18.10 बजे जेठमलपुर तिराहे सैयदराजा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 248/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली पंजीकृत था जिसमें अभियुक्त वांछित/ फरार चल रहा था अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।