Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, कोतवाली पुलिस ने तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप से शनिवार को सुबह हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रैपुरा गांव निवासी आशुतोष उर्फ टिक्कू यादव को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दबाब है। शनिवार को सुबह कोतवाली टीम ने रैपुरा गांव के आशुतोष यादव को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि अभियुक्त् बीते  28 मई को बहरवानी गांव के संजय राय के घर पहुंचकर जान से मारने की नियत से सर पर लाठी डंडे के साथ जोरदार प्रहार कर दिया था। पीडि़त को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार होगया था। पुलिस की इस कार्रवाई से अभियुक्तों में खलबली मची है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,चौकी प्रभारी विजय राज,कांस्टेबल नितिश,किशन रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: