सकलडीहा, इब्राहिमपुर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को एक माह चौथी बार जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से गांव के लोग गर्मी व अंधेरे में जीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युतकर्मियों ने जब से ट्रांसफार्मर में आटा चक्की का कनेक्शन जोड़ा है। तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए चेताया की समस्या का यथाशीघ्र निदान न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
इब्राहिमपुर में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से 50 परिवारों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। आरोप है कि हाल ही में एक आटा चक्की का ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने के कारण विगत एक माह में ट्रांसफार्मर चौथी बार जल गया। दौड़-भाग के बाद किसी तरह ट्रांसफार्मर लगता है और कुछ ही दिनों में जल जाता है। गर्मी, उमस व अंधेरे में ग्रामीणों को काफी समस्या उठानी पड़ती है। ग्रामीण जितेंद्र गोंड, पौलू पांडेय, सुनील खरवार, पूजन खरवार, तूफानी शर्मा, राम लोचन शर्मा, सर्वजीत सिंह व लल्ला सिंह ने बताया कि वैसे भी विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब है। ऊपर से ट्रांसफार्मर का बार-बार जल जाना विभागीय लापरवाही के प्रमाण है। वही विभागीय अधिकारियों ने शीध्र ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है
रिपोर्ट अलीम हाशमी