सकलडीहा, विकास खण्ड क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बाजार में बन रही नाली की ऊँचाई कम होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर नाली मानक के अनुरूप नहीं बनी तो आंदोलन किया जाएगा। जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे जेई ने नाली को ग्रामीणों के मांग अनुसार पूरा करवाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
चतुर्भुजपुर बाजार में एक किलोमीटर की सड़क व नाली की समस्या पिछले दो साल से बनी हुई थी। बरसात में पानी दुकान के अंदर चला जाता था। जिसको लेकर व्यापारियों ने पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन किया था। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बाजार में सीसी रोड का निर्माण करवा गया है। इसके बाद नाला निर्माण शुरू हुआ था। सोमवार को ग्रामीणों ने नाली की ऊँचाई अधिक करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क से नीचे नाला होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आने जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो सकते है। विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने पर जेई बृजेश श्रीवास्तव ने नाली मांग के हिसाब से बनवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। जेई ने बताया कि जो स्टीमेन्ट में होगा उसी हिसाब से कार्य कराया जाएगा कोई लापरवाही नहीं होगी। विरोध प्रदर्शन में सूरज चौहान, बालचरन, मुन्ना रायज़ बृजेश कुमार, बासुदेव गोड़, बच्चे लाल गोड, रामविलास, हवलदार, शिव शंकर, जमुना, लक्ष्मीना देवी, बासमती देवी, सोनालिका देवी, रीना देवी सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी