सकलडीहा, विकास खण्ड क्षेत्र के चतुर्भुजपुर कस्बा में बन रही नाली की ऊँचाई कम होने से ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय जेई के आश्वासन के बाद भी ठेकेदार की ओर से मनमानी ढ़ग से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेताया कि सड़क के बराबर नाला का निर्माण नहीं होने पर कार्य होने नहीं दिया जायेगा। ग्राम सभा की ओर से विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्रक देने की बात कही गयी है।
चतुर्भुजपुर बाजार में एक किलोमीटर की सीसी सड़क व नाली की समस्या पिछले दो साल से बनी हुई थी। बरसात में पानी दुकान के अंदर चला जाता था। जिसको लेकर व्यापारियों ने पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन किया था। दो दिन पूर्व बरसात होने पर कस्बा में दुकानों में पानी घुस गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बाजार में सीसी रोड और नाला निर्माण करवा जा रहा है। नाला की जेसीबी से खोदाई सड़क से चार फूट कर दिया गया है। दो फीट उंची नाला बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार को जेई ने सड़क के बराबर नाला बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन पुन:ठेकेदार ने दो फीट पर ही नाला निर्माण कार्य को शुरू करा दिया। जिससे ग्रामीण और बच्चे नाला में गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने सड़क के बराबर नाला और ढ़क्कन लगाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में ग्राम प्रधान अरविंद यादव,छांगुर चौहान, राहुल राय,अजय,बिन्द्रा प्रसाद, बसंती, अमरावती,फेकू चौहान,सूरज चौहान,बासुदेव गोंड,बच्चे लाल गोंड,रीना,सोनी,लक्ष्मीना देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी