Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जुड़ा गांव के मौजा गंगापुर में चकबंदी विभाग के अधिकारीयो के करतूतों से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । मुलचक को उड़ान चक मे कर दिया है । इसकी शिकायत ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे । 
           हरधन जुड़ा गांव के मौजा गंगापुर के ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग के अधिकारीयो के द्वारा कुछ दबंग लोगो के इशारे पर अनियमितता और भ्रस्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है । किसानों को आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है । किसानों का मुलचक तोड़कर उड़ान चक कर दिया जा रहा है जबकि हमलोगों के पास पहले का कागजात मौजूद है । बालू वाले खेत की मलियत और उपजाऊ जमीन की मलियत एक लगायी जा रही है । हमलोग अपने बुजुर्गों की जमीन यूंही नही जाने देंगे । जल्द ही लखनऊ में मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर यहां जनपद के चकबंदी विभाग के अधिकारीयो की शिकायत और जांच कराने को लेकर गुहार लगायेंगे । 
           इस दौरान राज नारायण सिंह,बद्री नाथ सिंह,अजीत सिंह,देवेंद्र सिंह,शैलेन्द्र नाथ सिंह,बेचू सिंह,राम प्रवेश सिंह,नैना देवी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: