वाराणसी यूपी कॉलेज में नये सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से दो पालियों में शुरू होगी।
स्नातक कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा सुबह आठ से 10 बजे और स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा अपराह्न तीन से पांच बजे तक कॉलेज परिसर में होगी। अभ्यर्थी 23 जून को दोपहर के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक जुलाई को पहले दिन प्रथम पाली में बीए, दूसरी पाली में एमएससी (जन्तु विज्ञान), एमए, एमएससी (गणित) और दो जुलाई को दूसरे दिन प्रथम पाली में बीकॉम और द्वितीय पाली में एमएससी भौतिक विज्ञान और वनस्पति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी।
तीन जुलाई को प्रथम पाली में बीएससी गणित, दूसरी पाली में एमएससी रसायन और एमकॉम की परीक्षा है। चार जुलाई को प्रथम पाली में एमएससी जीव विज्ञान और दूसरी पाली में एमएससी कृषि, पांच जुलाई को प्रथम पाली में बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।
प्राचार्य ने बताया कि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, स्नातकोत्तर स्तर के हिन्दी, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, सांख्यिकी एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का प्रवेश मेरिट के आधार पर 11 जुलाई से संबंधित विभाग में सुबह 10 से दो बजे तक होगा।