Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुर। वाराणसी, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद से चलकर आए प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह अपने टीम के साथ
 बक्सा थाना क्षेत्र के लखऊवां बाजार स्थित एस एन कॉलेज का हाफ फार्मेसी में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षक और हरित भविष्य की दिशा में ट्रस्ट द्वारा यह बहुत ही नेक कदम बढ़ाते हुए किया जा रहा है। 

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर इकाई के जिला अध्यक्ष तामीर हसन, शिबू ने कहा की आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में एस एन कॉलेज आफ फार्मेसी लखऊवां में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह बहुत पुण्य और तीर्थ के बराबर कार्य है। ऐसे में कार्य में देश के सभी नई युवक को मिलकर एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाना चाहिए इस मौके पर एस एन कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रबंधक संतोष कुमार अग्रहरी ने कहा की वृक्षारोपण करना जीवन में तीरथ करने के समान्य है।

या न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि आने वाले पीडिया के लिए स्वच्छ और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति को जीवन में काम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहेगा, कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का सर्व सम्मान से सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, शशीकांत मौर्य, अनवर पत्रकार, राकेश कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, विनय कुमार पत्रकार, शाहिद खान पत्रकार, 
वाराणसी से चलकर आए राष्ट्रीय पत्रकार परिषद संघ से

जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, संगठन मंत्री नारायण उर्फ जय-जय, ओम प्रकाश सिंह,, सुभाष पटेल, सोनू चौरसिया, अरुण कुमार सिंह, अंनिकेत शर्मा, ऋषभ गौड़, आकाश सोनकर, प्रमोद पटेल, अनूप कुमार सिंह पत्रकार, कॉलेज के प्रबंधक, व छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहेगा। 

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद से संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षक की शपथ दिलाये और विद्यालय, धर्मस्थल विभिन्न जगहों पर कम से कम 500 पेड़ राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, वृक्षारोपण करेगी।

इस खबर को शेयर करें: