चहनियाँ/चंदौली सकलडीहा बाजार निवासी सुकन्या कुमारी पुत्री कविंद्र नारायण चहनियां स्थित (भगवानपुर) सेन्ट जोसेफ विद्यालय की छात्रा थी । 2025 सीबीएससी की हाईस्कूल परीक्षा में टाप किया था । बुधवार को विद्यालय प्रांगण में छात्र सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में सुकन्या को सम्मानित किया ।
छात्रा सुकन्या कुमारी ने सेन्ट जोसेफ विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ग्यारहवीं में सीएचएस 2025 की प्रवेश परीक्षा मैथ ग्रुप में फस्ट रैंक लाकर पूरे पूर्वांचल में नाम रौशन किया है । उसका इंट्रेंस का रिजल्ट सोमवार को निकला था,जो मंगलवार को बीएचयू सीएचएस में एडमिशन ली । उसके इस कामयाबी पर बुधवार को विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक आरती झा व प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने छात्रा सुकन्या और उसके पिता को माल्यार्पण पहनाकर,अंगवस्त्रम देकर मिष्ठान खिलाकर समान्नित किया । इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने कहा की सुकन्या हमारे विद्यालय में शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रही है । मैथ ग्रुप से टाप कर अपने जनपद और विद्यालय का नाम रौशन किया है । एक छात्र जो जीवन के हर क्षेत्र में मेहनत करता है,वह सफलता की राह पर आगे बढ़ता है।ऐसे में जो भी सहयोग होगा हमारे तरफ से सुकन्या को मिलेगा । विद्यालय के प्रबंधक आरती झा ने कहा की यह सच है कि कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है। कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता सफलता की कुंजी है, छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान आरती झा,रवि कुमार,अनिल सिंह,दीपक तिवारी,,जेनिमा,नम्रता मिश्रा,रतनदीप,मिथिलेश,उमेश आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।