Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी की बाढ़-राहत बी-दल के दलनायक  अजीत प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे पूर्ण कम्पनी  गृह मंत्री भारत सरकार के वाराणसी आगमन के अवसर पर दिनांक 23.06.2025 को समय प्रातः 04.00 बजे से 12.00 बजे तक कमिश्नरेट वाराणसी के अहिल्या घाट पर आरक्षी 210721203 अभिषेक कुमार यादव, आरक्षी 210453434 जितेन्द्र चौधरी की बचाव राहत सुरक्षा डियूटी लगायी गई थी। 

दिनांकः 23.06.2025 को समय 10.30 बजे नदी में स्नान करते समय दो महिला नदी मे डूबने लगी जिसे डियूटी पर मौजूद कर्मियो द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह किये बिना नदी में तत्काल रेस्क्यू कर डूबने से सकुशल बचा लिया जिसे नदी से बाहर निकाल दिया।

जिसकी पहचान पिंकी उम्र-22, खुशी उम्र 20 निवासी-जमुई बिहार मो० न0 7764045731 बताया। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त महिलाओं को जल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी सुपुर्द कर दिया गया। 

जवानों द्वारा किये गये इस सराहनीय वीरतापूर्ण कृत्य की घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय जनता एवं उच्चाधिकारीगण तथा मीडियाकर्मियों के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया।

इस खबर को शेयर करें: