बलिया। मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई अनुपालन कराने की मांग को लेकर जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का दिन रात अनिश्चितकालीन धरना 27मार्च 2025 को 59 वें दिन भी कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के के साथ घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन के रूप में जारी रहा! धरना देते हुए दो माह हो गया! गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मुद्दा सड़क से लेकर सदन संसद लोक सभा विधान सभा तक उठा इसके बावजूद भी जिला व तहसील प्रशासन द्वारा राजपत्र शासनादेश की घोर अवमानना करते हुये गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु ऑन लाइन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है! अंग्रेजी सरकार की जनगणना में गोंड जाति की जनगणना ट्राइब में की गई है! आजादी के पूर्व के भू राजस्व अभिलेखों फसली, फौती जन्म-मृत्यु रजिस्टर में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है इसके बावजूद भी गोंड की जाति बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं लेखपाल व तहसीलदार अब ऐसी स्थिति में अब लोकतांत्रित तरीके से निर्णायक संघर्ष के अलावे कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता है! आईएएस, पीसीएस बनने के लिये रोज घंटों- घंटों की पढ़ाई करने वाले अधिकारी बन जाने के बाद ढंग से भारत के राजपत्र शासनादेश का अवलोकन तक नहीं करते कि लेखपाल की आख्या शासनादेश के अनुरूप है भी या नहीं बस हस्ताक्षर की चिड़िया बैठा कर अग्रसारित कर देने का काम किया जाता है! लेखपाल, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं! धरना सभा को समर्थन करते हुए टी.डी.कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि जनजाति गोंड समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति पूरी मजबूती के साथ गोंड छात्र नौजवानों के आंदोलन के साथ खड़ी है! कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में छात्र कर्फ्यू से लगायत जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा और हर हाल में शासनादेश के अनुपालन में गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करना ही पड़ेगा! धरना सभा को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामकृष्ण यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सुरेश शाह, हरेंद्र गोंड, रघुनाथ गोंड, सुमेर गोंड, सत्यनारण यादव, हरिहर गोंड, सुरेश शाह, सुदेश शाह, लल्लन गोंड, सपा नेता राजन कन्नौजिया, रामेश्वर पासवान, बीरबल राम, राजेश गोंड, तारकेश्वर गोंड, सत्येन्द्र बबलू गोंड रहे! संचालन मनोज शाह तथा अध्यक्षता गोंडवाना विचारक दादा छीतेश्वर गोंड ने किया

