Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली श्री सचिन कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने की जागरूकता हेतु नगर क्षेत्र में रैली निकालकर शुभारंभ किया गया।  रैली नगर पालिका कार्यालय से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सचिन कुमार द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई रेलवे स्टेशन के सामने से वापस कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र पर संपन्न हुई। रैली में पूरे समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली और खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि वह अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में करायें तथा उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। रैली का समापन छात्रों के जलपान के साथ संपन्न हुआ और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शिक्षकों को उत्साहित किया गया कि अभिभावकों से निरंतर संवाद करके छात्रों की नियमित उपस्थिति सुरक्षित करें और नामांकन बढ़ाएं।

इस खबर को शेयर करें: