Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी के पास बुधवार को कहीं से भटककर लगभग 10 वर्षीय एक बच्चा को रोते हुए देखकर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने उस बच्चे को खिला-पिला कर उससे रोने का कारण तथा नाम और पता के बारे में पूछताछ किया। तो उसने सिर्फ अपना नाम रोशन तथा पिता का नाम पुनवासी बताया और पता नहीं बता पा रहा था।उक्त  बच्चों की फोटो चौकी इंचार्ज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तथा उसके बारे में खोजबीन की गई तो पता चला यह बच्चा अपने माता पिता के साथ देहजूरी थाना सिकरारा जिला जौनपुर में रहता है जहां पर इसके माता पिता ईटा पाथते हैं जिनको उचित माध्यम से सूचित किया गया। उसके बाद उक्त बच्चों के पिता ने मोहन सराय पुलिस चौकी  पर आए और वहा अपने बच्चा को सकुशल देखकर बहुत खुश हुआ और चौकी इंचार्ज को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चों को खुशी खुशी अपने साथ ले गए। चौकी इंचार्ज मोहनसराय धर्मेंद्र सिंह राजपूत के इस नेक पहल का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा जिसका लोगों ने काफी सराहना किया।

इस खबर को शेयर करें: