Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


गाँधी प्रतिष्ठान सभागार    एंटी करप्शन चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में दिल्ली के में  एक मीटिंग रखी गई जिसमें  अलग-अलग प्रांतो से आए सभी पद अधिकारी आये हुये

जिसमें सब ने अपनी अपनी कार्य श्रेणी का वर्णन किया  का कार्य किया इसी विषय  पर सभी पदाधिकारी ने अपनी अपनी कार्य की लिस्ट अपने उच्च अधिकारियों को दी

प्रीति सिंह आगरा , नेशनल स्टॉप राजकुमार आगरा,  बबीता वर्मा, आरती यादव मीडिया प्रभारी, उमेश पांडे कानपुर,  चंद्रशेखर आजाद दिल्ली , देवेंद्र कुमार, सुरेश सिंह, आगरा विश्वकर्मा आरती,

दिलीप कुमार आगरा, ब्लैक कमांडो नाथूराम उत्तराखंड., संजय कुमार दिल्ली , कमिश्नर साहब सभी पदाधिकारी ने एंटी करप्शन मीटिंग गांधी प्रतिष्ठान सभा घर में एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स की मीटिंग का राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया

विभिन्न प्रांतो से आए इस मीटिंग में पदाधिकारी ने अपने तीन माह के काम को उनके समक्ष रखा और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की चंद्रशेखर आजाद जी ने दूर-दूर से आए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया  इस मौके पर पदाधिकारी मौजूद रहे!

इस खबर को शेयर करें: