
जौनपुर, बक्शा रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस, मेमो, व सराय हरखू रेलवे स्टेशन पर फरक्का, गंगा जमुना एक्सप्रेस रुकने को लेकर अमरनाथ साथी ने ग्रामीणों के साथ शासन से लगातार मांग की जा रही थी लेकिन शासन द्वारा अमरनाथ की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया गया अमरनाथ साथी ने ग्रामीणों के साथ 13 तारीख से ब्लॉक बक्शा में बने महात्मा गाँधी प्रतिमा के सामने बैठ कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है मेडिकल टीम द्वारा लगातार बीच में स्वास्थ परिक्षण की जा रही है अमरनाथ साथी का स्वास्थ बीच - बीच में खराब भी हो जा रहा है
अभी तक प्रशासनिक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं उपस्थित हुआ है ग्रामीणों में आक्रोश है जौनपुर बदलापुर के बीच किसी भी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है मौके पर संतोष अग्रहरि प्रदेश कोषाध्यक्ष यूवा उद्योग व्यापार मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष जौनपुर ने अमरनाथ साथी का इस आंदोलन में पूर्ण समर्थन किया बक्शा प्रधान पुत्र अरुण कुमार मौर्या ( मुन्ना) पवन अग्रहरि, संतोष गुप्ता, डिंपू, डॉ प्रमोद कुमार सैनी हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा अखिलेश उपाध्याय, गुड्डू सिंह, संतोष सिंह हरिनाथ यादव, अवनीश उपाध्याय जिलेदार यादव विनय उपाध्याय जोखन मौर्या, अमन साथी, मखंचू गौतम, सलमान शेख, नीरज सिंह, शिवन सिंह विकास मौर्या आदि लोग शामिल रहे।