सकलडीहा कस्बा में बीते एक साल से कई हाईमास्ट बंद पड़ा हुआ है।शाम ढलते ही तिराहा और चौराहों पर अंधेरा के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापारियों ने अधिकारियों और ठेकेदारों की कोरमपूर्ति को लेकर आक्रोश जताया है।सकलडीहा आम्बेडकर तिराहा पर लगी हाईमास्ट बंद है। इसके अलावा सधन तिराहा और ईटवा ब्लॉक तिराहा पर हाईमास्ट बंद है।
जिसके कारण शाम होते ही बाइक सवार आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है। शाम को चौराहों और तिराहों पर पुलिस होने के बाद भी अंधेरा होने पर वाहन चालको की मनमानी के कारण जाम की स्थिती हो जाती है। कई बार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर सांसद और विधायक से शिकायत करने के बाद भी अनजान बने हुए है। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था और विभागीय ठेकेदार की मनमानी को लेकर आन्दोलन का मुड बनाया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,राकेश मोदनवाल,बाबूजान,विजय चौहान,गोलू यादव,रतेन्द्र राजभर, गोलू पांडेय, बबलू राय,मुराहू विश्वकर्मा ने जिला प्रशासन से बंद पड़े हाईमास्ट को शुरू कराये जाने की मांग किया है। इस बाबत बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बंद पड़े हाईमास्ट की सूचना सीडीओ कार्यालय भेजा गया है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी