Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  कोतवाली क्षेत्र के पदुमनाथपुर में रविवार की देर रात चोरों ने घर के पीछे दिवाल के सहारे घर में घुसकर बेटी और बहु के चार लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर चंपत होगये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोवताली पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। चोरी की घटना को लेकर तीन दिन से परिवार के लोग परेशान है। परिजनों ने चोरी की घटना का खुलासा की मांग किया है।
पदुमनाथपुर गांव के मंजूर आलम रिक्सा टाली चालक है। इनकी दो बेटिया अम्बीया खातून और सकीला बानों और एक पुत्र अल्ताफ है। रविवार को रात में बारह बजे तक परिवार के लोग जगे हुए थे। इसके बाद दोनों बेटिया एक कमरे में बरामदा में सो रही थी। वही मंजूर अपने पत्नी के साथ घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। पुत्र और उसकी पत्नी एक कमरे में सो रही थी। चोरों ने घर के पीछे ईट रखा हुआ था। जिसके सहारे छत पर चढ़कर कमरे में सो रहे बेटे और बहू को अंदर से बंदकर स्टोर रूप में रखा बख्सा से दोनों बेटियों का आभूषण मंगलसूत्र नथिया,मंटिका,अंगूठी, लॉकेट और चांदी के आभूषण पायल पैजनी सहित कुल चार लाख से अधिक के आभूषण लेकर चंपत होगये। सुबह चार बजे करीब बेटे का नींद खुला तो दरबाजा बाहर से बंद होने पर चिल्लाने लगा। शोरगुल सुनकर परिजन जाग गये। दरवाजा खुलने के बाद सभी बाहर निकले। स्टोर रूप में आलमारी और बख्सा नहीं होने पर परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। घर से दूर टूटा हुआ बख्सा और कपड़े खेत में मिला। परिजनों ने चोरी की घटना को लेकर सहमे हुए है। तीन दिनों से घरों में चुल्हा तक नहीं जला है। चोरी की घटना का खुलासा की मांग किया है। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने मामले की जांच किया जा रहा है।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: