Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली
चहनियां कस्बा में जिला पंचायत कोटे से बन रहा मार्ग सहित नाली ढक्कन दस दिन भी नही चला । कमीशन खोरी में घटिया किस्म का कार्य कराया जा रहा है । 
         चहनियां कस्बा में बलुआ मार्ग से कटकर दर्जनों घरों के लोग मकान बनाकर निवास करते है । यहां पहले ईट का खड़जा था । लोगो के पानी निकासी के लिए नाली नही बनायी गयी थी । लोगो के नाबदान का पानी मार्ग पर बह रहा था । इस मार्ग से सोनहुला सहित कई गांवो को जाते है । लोगो ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव से किया । जो जिला पंचायत सदस्य ने डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग साथ साथ सीवर के लिए  करीब 13 लाख रुपये में मनरेगा से पास करवाया । ठेकेदार द्वारा मार्ग का निर्माण के साथ साथ 
इंटर लॉकिंग और सीवर का कार्य शुरू कराया गया । सीवर का ढक्कन दस दिन भी नही चला । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंटरलॉकिंग और सीवर का कार्य कैसा होगा । कस्बावासियों का कहना है कि एक तो कई वर्षों के बाद बना भी घटिया किस्म का कार्य हो रहा है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: