सकलडीहा।कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को बेहतर कार्य और व्यापारियो के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने उन्हें मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ब्रांच के प्रबंधक है।व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता का कहना है कि जब से दीपक कुमार सकलडीहा शाखा के प्रबंधक बने है।व्यापारियो का काफी सहयोग कर रहे है।इनके मिलनसार व्यवहार और बैकिंग कार्य से प्रभावित होकर इन्हें सम्मानित किया गया।कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि दीपक कुमार शाखा प्रबंधक के साथ ही एक बेहतर इंसान है।किसी भी कार्य को लेकर जाने पर गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उसका निस्तारण करते है।जिससे व्यापारियो और आमलोगों को काफी राहत मिली है।व्यापारियो का अधिकतर कार्य बैंक से ही जुड़ा होता है।ऐसे में बैंक आनाजाना लगा रहता है।व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि इस तरह के शाखा प्रबंधक मिले है।वही शाखा प्रबंधक ने इसके लिए व्यापारी कृष्ण कुमार का आभार व्यक्त किया।और कहा कि व्यापारी और आम ग्राहकों के हित मे जो भी कार्य हो गया उसे किया जाएगा।