
सकलडीहा, भाकपा माले सहित सहयोगी संगठन की ओर से बीते पांच दिनों से 23 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की सवालों को लेकर बीते पांच दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। एक बार भी तहसील प्रशासन समस्याओं के निस्तारण के लिये धरनारत आन्दोलनकारियों से चर्चा तक नहीं किया।
चेताया कि समस्या के समाधान होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर वक्ताओं ने भू माफिया और राजस्व कर्मियों के मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन सिर्फ लूट खसोट में परेशान ह्रै। सुबह से लेकर शाम तक तहसील की सभी कार्यालयों में प्राइवेट संविदा कर्मी और आउट साइडर वसूली में लिप्त है।
खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है। बाढ़ आपदा से लेकर दैविक आपदा के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति किया जाता है। शासन की ओर से मुहैया सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है। तहसील के बाहर लेखपालों का स्थायी रूप से कार्यालय संचालित है। प्राइवेट कर्मियों के माध्यम से जमकर जनता से वूसली किया जा रहा है।
जमीन का सीमांकन से लेकर आवंटन के नाम पर भारी भरकम वसूली चल रहा है। तहसील दिवस हो या कोतवाली में समाधान दिवस सबसे ज्यादा मामले राजस्व के होने के बाद भी निस्तारण को लेकर लीपापोती किया जा रहा है। आज भी किसान से लेकर महिलायें अंश निर्धारण की समस्या के लिये जूझ रही है। लेखपाल और कानूनगों के साथ उच्चाधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे है। वक्ताओं ने चहनिया में पच्चास बेड का हास्पीटल चालू करने, जल जीवन मिशन के तहत निर्बाध पेयजल आपूर्ति करने और फोरलेन निर्माण में कार्यदायी संस्था के मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग उठाया है।
चेताया कि समस्या का समाधान होने तक भाकपा माले का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर धरना स्थल पर विरोध जताने वालेां में श्शीकांत सिंह,उमानाथ चौहान, कृष्णा राय, तेजू राय, रमेश राय, तूफानी गोंड, श्याम देई, अनिल यादव, राजेश मौर्य, अंजनी, गुड्डी देवी, छुटकी, रेखा, राकेश यादव, दीनानाथ, राजबहादुर सिंह, रामविलास यादव, दो सुदर्शन राय, इंद्रजीत मौर्य, अमित कुमार, साहब सिंह यादव शहीत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।