सर्किल राजातालाब के सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी हल्का प्रभारी बीट आरक्षी हेड कांस्टेबल प्रभारी निरीक्षक नोट कर ले कि पीएमओ की तरफ से अवैध खनन में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए टीम लगी है इसलिए आप लोग जो भी आपके क्षेत्र में खनन हो रहा है खनन अधिकारी अगर बताते हैं कि हमने परमिशन दिया है तो खनन अधिकारी का स्टाफ वहां मौजूद रहेगा और परमिशन के साथ रहेगा
तब खनन होने दीजिएगा और नहीं तो जो भी ट्रैक्टर डंपर जेसीबी जो भी मिले सबको सीज करिए किसी भी तरह का खनन नहीं होना चाहिए अगर आज से रात्रि में खनन हुआ तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी कोई भी अधिकारी कर्मचारी गण अगर लिप्त हुआ तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी