Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आज एक अहम और दुखद ख़बर सामने आई है – दिल्ली की तारीख़ी और आलीशान जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुख़ारी साहब का इंतकाल हो गया है। यह न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए एक बड़ा नुकसान है।

सय्यद अहमद बुख़ारी साहब लंबे अरसे तक जामा मस्जिद के शाही इमाम की जिम्मेदारी निभाते रहे और उन्होंने मुसलमानों के अहम मुद्दों पर हमेशा आवाज़ बुलंद की। वह सिर्फ एक इमाम नहीं थे, बल्कि एक एक समाजसेवी और उम्मत के लिए सोचने वाला दिल रखने वाले रहनुमा थे।

उनकी रहनुमाई में जामा मस्जिद न सिर्फ एक इबादतगाह रही बल्कि कौमी एकता, *भाईचारे और इंसाफ़ की आवाज़ भी बनी रही। उनके इंतकाल की ख़बर ने लाखों दिलों को ग़मगीन कर दिया है।

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इल्यहि राजिऊन

अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाए और उनके तमाम चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अता करे आमीन

इस खबर को शेयर करें: