Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर। 
रोटरी क्लब विंध्याचल का वार्षिक अवार्ड समारोह रविवार, 22 जून को लालडिग्गी स्थित एक लान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएससी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि रो. रवि कुमार जैन एवं रो मुकेश अग्रवाल डिस्टिक सेक्रेट्री इत्यादि लोग मंचासिन थे। रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष डॉक्टर अमित केसरवानी स्वागत उद्बोधन में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। वह साल भर रोटरी क्लब विंध्याचल परिवार का सहयोग करने के लिए सभी सदस्यों और अन्य क्लब से आए हुए और डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु का अभिवादन किया एवं सभी को बधाई दी कि आप लोग की आशीर्वाद से ये पूरा साल सकुशल संपन्न हुआ। इसके उपलक्ष्य में आज अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर क्षेत्र में किए गए कार्यों के अनुसार सभी को अवार्ड अंग वस्त्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह बहुत ही कम शब्दों में क्लब के साथियों का संवर्धन किया एवं सभी को संगठित होकर काम करने की और इशारा करते हुए सभी की सराहना की और कई बातों का उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से समझाया कि संस्था हो या क्लब हो कैसे सेवा कार्य किए जाते हैं, अब आगे भी आप लोग का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। इसी प्रकार आप लोग आगे हमेशा कार्य करते रहें। असिस्टेंट गवर्नर रवि कुमार जैन ने कहाकि रोटरी क्लब विंध्याचल डिस्ट्रिक में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। इस वर्ष क्लब ने प्रत्येक बिंदुओं पर काम किया है और अपना हंड्रेड परसेंट योगदान सेवा क्षेत्र में व शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य कहीं भी जरूरतमंद के हिसाब से रोटरी क्लब विंध्याचल हमेशा कार्य करता है और हमेशा आगे भी ऐसा ही कर करते रहेंगे और एवं अन्य क्लब से आए हुए सभी मेंबरों का अंग वस्त्रम एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित सिंह ने किया व संचालन रो संजय सिंह गहरवार ने मयंक गुप्ता ने किया और इस अवसर पर निम्न लोग लोग उपस्थित रहे। जय प्रकाश गुप्ता, सुशील झुनझुनवाला, उदय गुप्ता, मुकेश जायसवाल, संदीप जयसवाल, शंभू नाथ गुप्ता, अनुराग जायसवाल, शैलेंद्र कटारे, संजय कटारे, विक्रम जैन, अनुराग त्रिपाठी, मुकेश अग्रवाल, रविंद्र नाथ अग्रवाल, परवेज खान, आफाक अहमद, सुशील केसरवानी, सुशील सिंह, विवेक बरनवाल, प्रतीक अग्रवाल, मयंक गुप्ता, प्रवी कुमार, विजय गुप्ता, संजय केसरी, उदय गुप्ता, अजय जायसवाल, मनोज अग्रवाल इत्यादि लोक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: