Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मड़ाव गांव में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल ने सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ो लोगों को अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कराया। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को अपना दल यस के संस्थापक यशकायी डॉ सोने लाल पटेल की जयंती को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल लखनऊ पहुंचने हेतु अपील किया। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के लखनऊ जाने हेतु विभिन्न कई वाहनों के अलावा हमारे द्वारा वाराणसी कैंट स्टेशन से ट्रेन की पांच बोगी बुकिंग कराई गई है। कार्यक्रम के संचालन पश्चिमी जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने की। कार्यक्रम के दौरान  मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू , क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह,सुनीता पटेल महिला मंच विधानसभा अध्यक्ष, राजकुमार वर्मा ,जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल, चंद्रशेखर पटेल इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता  गण उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: