इण्डिया राइजिंग' का 594वाँ स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण को समर्पित रहा। राइजिंग परिवार द्वारा आगरा राइजिंग पार्क संजय प्लेस को गोद लेने के पश्चात पार्क के सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। आज 29 जून को आगरा राइजिंग पार्क में सफाई, पेड़ों की छटाई और 50 औषधीय पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण किया गया
अब राइजिंग पार्क का सौंदर्य आकर लेने लगा है तथा पर्यावरण प्रेमियों के लिए शहर के मध्य एक पसंदीदा स्थान बन कर उभर रहा है।
आज के वृक्षारोपण अभियान में
इंडिया राइजिंग की अध्यक्ष संगीता राठौर, अमिताभ गुप्ता, नितिन जौहरी , आर पी सक्सेना, तरंग त्रिपाठी, मुकेश शर्मा, वंदना कक्कड़, अमित कोहली, संजय दीक्षित, अवधेश उपाध्याय, रेखा टंडानी, पूजा भौमिक, फातिमा खान, फिरोज खान, सरिता उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।