Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।क्षेत्र सहित आसपास में रविवार को करीब सवा दो बजे आधी के साथ ही जोरदार बरसात हुई।बरसात से गर्मी से लोगों को निजात मिली।वही गेंहू मढ़ाई के लिए रखा गया बोझ भीग जाने से थ्रेसरिग का कार्य बंद हो गया।
रविवार की दोपहर पहले जोरदार आधी आई इससे दुकानों और घरों में धूल हो गया।इसके बाद गरज-चमक के साथ ही वरासत हुई।सकलडीहा में जोरदार बरसात से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।बाहर कार्य से निकले लोग भीग गए।वही बरसात से किसानों की हो रही थ्रेसरिग रुक गई।वही आधी से कुछ जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट गई।हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की हादसे की कोई सूचना नहीं रही।किसान बच्चा सिंह,राजेन्द्र सिंह,घनश्याम सिंह का कहना था कि ज्यादातर किसानों का फसल कट चुका है।बरसात से किसी प्रकार का नुकसान नही है।इसी तरह बरसात हुई तो पशुओं के चारे के लिए डैचा की बुआई शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: