बड़ागांव- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़ागांव थाना परिसर में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
इस अवसर पर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आह्वान किया।