लोहता : मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार की शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च लोहता के प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थलों और संभावित जुलूस मार्गों से होकर गुजरा। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए लोहता पुलिस ने हरपालपुर, महमदपुर, लोहता, मीना बाजार , बड़ी बाजार होते हुए फ्लैग मार्च निकाला ।यह फ्लैग मार्च लोहता थानाध्यक्ष निकिता सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ जवानों के साथ लोहता पुलिस शामिल रही।
रिपोर्ट अलीम हाशमी