Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आदमपुर थाना क्षेत्र तेलियानाला घाट पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कें निर्देश पर इस घाट पे स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कर उसका उद्धघाटन किया गया रविवार क़ो सायः काल इस नव निर्मित पुलिस चौकी का फीता काट कर उदघाटन करते हुए पुलिस उपा आयुक्त गौरव बंसल ने बताया की घाट कें किनारे हो रहे अपराध जुआ मादक पदार्थ का सेवन छेड़खानी नाविको मे मारपीट आदी की रोक धाम हेतू इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया जिसमे दो सब स्पेक्टर सहित दस पुलिस कें कास्टेबल मौजूद रहेंगे जिसमे महिला पुलिस कर्मी भी रहेंगी जो कोतवाली से लगाये नमोः घाट तक चक्रमण कर अपराध अपराधी पर अंकुश लगाएंगे

इस खबर को शेयर करें: