बरेली । क्षेत्र की सड़कों पर जींस-टाप में भीख मांग रहीं नौ युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर चालान किया है। ये युवतियां गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं।
शुक्रवार दोपहर आंवला-बदायूं रोड पर एक मेडिकल कॉलेज के समीप जींस-टाप पहनी नौ गुजराती युवतियां सड़क पर राहगीरों को रोक रही थी और घर में तमाम परेशानियां बताकर राहगीरों से 100-200 रुपये मदद की गुहार लगा रही थीं। कुछ लोगों ने इनके भावनात्मक झांसे में आकर रुपये भी दिए। शक होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वे गुजरात से आई हैं। पुलिस सभी को थाने ले आई और शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। बाद में एसडीएम कोर्ट से दो-दो लाख के मुचलके पर छोड़ दिया। इसमें गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र के बटवा दुर्गानगर की उर्मी (28), नीतू (25), कुसुम (25), अंजलि (21), सुनीता (26), रीना (20), मनीषा (20), पूनम (25) और टीना (26) शामिल हैं।