वाराणसी दिनांक 15.05.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरिनाथपुर से 21 पाउच देशी शराब (प्रत्येक पाउच में 200 मिलीलीटर) के साथ अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र नागेश्वर सिंह, नि. ग्राम व पोस्ट गहमर, थाना गहमर, जिला गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 148/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि साहब, मैं एक देशी शराब की दुकान पर काम करता हूँ। अपने जीविका के लिए, दुकान बंद होने के बाद, प्रतिबंधित समय में ज्यादा दाम पर ग्राहकों को शराब बेचता हूँ। आज मैं शराब बेचने के लिए सड़क पर बैठा था, तभी पुलिस आ गई और पकड़ लिया।
21 पाउच देशी शराब, प्रत्येक पाउच में 200 मिलीलीटर।
इस गिरफ्तारी में थाना फूलपुर पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।