Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोहता ।लोहता  थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी अंतर्गत मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर  नजर पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई  जिसमें दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे और अपनी-अपनी बातों को कोटवां चौकी इंचार्ज के समक्ष रखें और कोटवां चौकी इंचार्ज ने कहा जैसे परंपरा सालों से चली आ रही है इस तरह आप लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए कोई नया परंपरा नहीं चालू किया जाएगा कहीं कोई गलत कर रहा है तो उसकी सूचना मुझे स्वयं दें उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मीटिंग में कोटवां चौकी क्षेत्र के सभी ताजिया दार और क्षेत्र के ग्राम प्रधान और एस एस आई सुफियान खान लोहता कस्बा प्रभारी ऋतुराज मिश्रा कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार  उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: