Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया चहनियां सकलडीहा फोर लेन हाईवे के निर्माण में लगी एपको कंपनी के कर्मियों की उदासीनता व मनमानी स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भारी पड़ने लगी है। कहीं आधी अधूरी नाली तो कहीं आधा अधूरा सड़क, कहीं आधी अधूरी पुलिया तो कहीं आधा अधूरा डिवाइडर लोगों को जाम के झाम में उलझा रहा है।
     चन्दौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया चहनियां सकलडीहा करीब 30 किमी फोर लेन सीसी रोड के निर्माण का जिम्मा गुजरात की एपको कंपनी के पास है। किन्तु कंपनी के जिम्मेदारानों की उदासीनता कहें या मनमानापन कहें कि निर्माण कार्य को जगह जगह आधा अधूरा अटका कर रखा जा रहा है। जिससे चहनियां मारूफपुर सहित अन्य बाजारों में लम्बे लम्बे जाम देखने को मिल रहे है। स्थानीय व्यापारी छोटे दुकानदार कराह रहे है। आधे अधूरे मार्ग पर आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। निर्माणाधीन मार्ग या पुलिया के पास और एकल मार्ग के पास कंपनी के कर्मचारी इंडिकेटर लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है। जिससे लोगों को काफ़ी जिल्लत झेलनी पड़ रही है। वहीं इन सब बातों या काम को एक तरफ पूरा करके दूसरी तरफ जाने की बात पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर झल्लाते हुए सलाह न देने की बात कह रहे है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने जब सूबे के मुखिया के करीबियों में शामिल और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि उक्त समस्या की बावत मैं जल्दी ही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलकर बात करूँगा और समस्या का समाधान कराऊंगा। उन्होंने एक्सचीयन राजेश कुमार को तत्काल फोन भी किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसपर उन्होंने मिलकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस खबर को शेयर करें: