सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को दस-दस करोड़ रुपये देकर मदद करे और परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी दे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए दूसरों को बदनाम कर रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है।
सपा मुख्यालय पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकी पहलगाम पहुंचे कैसे? इस देश का बच्चा-बच्चा जान गया है कि सरकार की विफलता से जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी घटना हुई है। सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे। घटना के बाद घायलों को समय से मदद नहीं मिली। अब तो जनता पहलगाम के साथ पुलवामा की भी चर्चा कर रही है।