Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ध्यानु भक्त मंडल द्वारा हिमाचल से लाई गई ज्वाला देवी जी की ज्योति की आराधना करने के लिए भव्य देवी जागरण का आयोजन आगरा के फुलट्टी चौक पर 26 जून 2025 रात्रि को बड़े ही धूमधाम से मां की आराधना करते हुए रात्रि जागरण किया। 
ज्वाला माताजी के जागरण में शहर के हजारों भक्तों ने पूरी रात माता के गुणगान किये।
माता का गुणगान करने के लिए मशहूर गायकारों ने अपनी मधुर आवाज से भक्ति के गीतों द्वारा सभी भक्तों को आनंदित कर दिया, अपने मधुर गीतों संगीतों और माता की लांगुरिया से सभी भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया, माता के दरबार में बड़ी ही मनोहर झांकियां का प्रदर्शन किया गया जिसमें हनुमान जी द्वारा श्री राम जी की सेवा करते हुए और उनकी धुन में नाचते गाते हुए बड़ा ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया, राधा कृष्ण जी का रासलीला वाला डांस में सभी को बहुत ही आकर्षित लगा, भगवान शंकर जी झांकी भी भक्तों को प्रसन्न करने वाली थी, सभी भक्तों ने पूरी रात अच्छे-अच्छे भजनों द्वारा आनंद प्राप्त किया। ज्वाला देवी जी के जागरण में इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता पंडित सोनू सारस्वत ,नारायण भगत ,सुमित भाई, सौरभ वार्ष्णेय ,दीपक शर्मा ,रोहित भाई, सुमित चौधरी , अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा,राजेंद्र पाराशर ,आशुतोष गौतम, देवेंद्र शर्मा, यादराम शर्मा जी ,मोनू शर्मा, देवेश गोयल ,ध्रुव सारस्वत ,नीरज कश्यप, अरुण वाष्र्णेय ,हर्ष सोनी राज वर्मा, विशाल बागड़ी,आदि  ने माता का गुणगान किया।

इस खबर को शेयर करें: