Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जलालपुर अम्बेडकर नगर। विकासखंड भियाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत पक्खनपुर में स्थित अस्थायी पशुशाला से दो सांड चोरी के मामले में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि बीते 11 फरवरी को ग्राम प्रधान इन्द्रदेवी ने जैतपुर थाना पुलिस से शिकायत की थी कि गांव की अस्थायी पशुशाला, जिसमें कुल 92 पशु रखे गए थे, वहां 10 फरवरी की रात करीब 12 बजे आधा दर्जन अज्ञात चोर पहुंचे। चोरों ने एक पिकअप वाहन सड़क पर खड़ा किया और पशुशाला में मौजूद पशुपालक मजदूर के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद दो सांडों को वाहन पर लादकर मौके से फरार हो गए। इसी दौरान पशुशाला का दरवाजा खुल जाने से कुछ अन्य पशु भी भाग निकले।
घटना की जानकारी पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। पूर्व में इस मामले के एक वांछित आरोपी दिलशाद को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि इसी मामले में वांछित चल रहा एक और आरोपी मोनी उर्फ मिस्टर, निवासी सारैन थाना अहरौला, जिला आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया 

रिपोर्ट अश्वनी यादव

इस खबर को शेयर करें: