Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया ट्रांसफार्मर जलने के बाद उसकी जगह नए ट्रांसफार्मर लगने तक अब नगरवासियों को बिजली आपूर्ति बाधित रहने जैसी समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो के मांग पर विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह जी के सौजन्य से चकिया नगर को मोबाइल ट्रांसफार्मर की सौगात मिली शनिवार को वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर का ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने सभासदों के साथ विधिवत पूजा अर्चना करके मोबाइल ट्रांसफार्मर लगवाकर उद्घाटन किया।

चेयरमैन ने कहा ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफर्मर जलने की वजह से आपूर्ति बाधित हो जाती है तथा घंटों-घंटों लोग अंधेरे में डूबे रहते हैं इसलिए एक वाहन में मोबाइल ट्रांसफार्मर नगर में मौजूद रहेगा उन्होंने कहा कि जिस वार्ड का ट्रांसफर्मर जल जाएगा तो तुरंत वहां मोबाइल ट्रांसफर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू की जाएगी।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, शिवरतन गुप्ता, शुभम मोदनवाल, सभासद विजय विश्वकर्मा,रवि गुप्ता, विजय वर्मा ,सुरेश सोनकर, केसरी नंदन, कमलेश यादव, रिंकू मोदनवाल, उमेश चौहान, सुशील पांडे सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे

 

इस खबर को शेयर करें: