उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा है कि राज्य में अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा क्योंकि विभाग को बड़ी संख्या में आरक्षी मिल चुके हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस बल की कमी के चलते अब तक पुलिस के वेलफेयर पर कोई काम नहीं हो पा रहा था।