सकलडीहा, 91 बटालियन के समादेश अधिकारी के निर्देश पर गुरूवार को सकलडीहा इंटर कालेज के एन सी सी कैडेटों को सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ अमित कुमार गुप्ता ने छात्रों को जानकारी दिया। अंत में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पॉलीथिन निषेध दिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा.अमित गुप्ता ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया वंशानुगत रोग है जो माता पिता से बच्चे में आता है। यह एक गंभीर बीमारी है । इससे प्रारंभ से बचने के लिए माता पिता के जीन का चैकप वैवाहिक जीवन से पूर्व हो तो बचा जा सकता है । साथ ही अगर हो भी गया तो सावधानी पूर्वक जीवन जीया जा सकता है। वही प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि आज कैप्टन मनोज पांडेय की पुण्य तिथि है ।जिन्होंने कारगिल विजय में महत्वपूर्ण भागीदारी करते हुए शाहिद हुए। इसके पूर्व डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉ संतोष विश्वकर्मा और कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस उद्देश्य से आपको यहां एकत्रित किया गया है। उसको जन जन के बीच जाकर पास पड़ोस अपने घरों में लोगो को जागरूक किया जाय। जिससे उद्देश्य को पूर्ण किया जाय । क्योंकि यह जीवन से जुड़ा हुआ है,जीवन रोग विहीन है । इसका ध्यान रखना होगा जब दिनचर्या संतुलित होगी तो शरीर भी स्वस्थ्य और खुशहाल होगा। इस मौके पर कैडेट सर्वेश कुमार, कुनाल कुमार,राकिब,आदर्श लहरी,रूबी कुमारी,पायल,सहित अन्य कैडेट उपस्थित रहे।।कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी