Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना अल्फाज समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से 30 महंगे स्मार्टफोन और 7,600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए स्मार्टफोन में कई महंगे एंड्रॉयड फोन और आईफोन भी शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है।सीओ राजीव कुमार सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 मई को बहादुरपुर इलाके में यह कार्रवाई की। सनफ्लावर स्कूल के पास से अफजल, सूरज यादव, साहिल कुमार बिंद, और शेखर पटेल को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, गिरोह का एक सदस्य प्रिंस साहनी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रात के समय घरों में घुसकर चोरी करते थे। इसके अलावा, ट्रेन के दरवाजों पर खड़े यात्रियों से मोबाइल छीनने का काम भी किया करते थे। गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में यात्रियों पर पानी की बोतल से हमला करके उनके मोबाइल लूट लेते थे।आरोपियों के खिलाफ वाराणसी और चंदौली में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने मड़िया, जलीलपुर, चौरहट और डोमरी जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी किए गए मोबाइल ट्रक ड्राइवरों को बेचकर गिरोह अपना मुनाफा कमाता था
पुलिस ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे प्रिंस साहनी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है

इस खबर को शेयर करें: