Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पर योगाभ्यास सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट आथॉरिटी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, जिलापंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सीआईएसएफ के जवान सहित अन्य लोगो ने अपनी भागीदारी की। अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी। इस वर्ष 11वाँ योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसका विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो इस महत्वपूर्ण सत्य को प्रति ध्वनित करता है कि व्यक्ति व्यक्तिगत स्वास्थ्य व ग्रह स्वास्थ्य अभिभाज्य रूप से जुड़े हुए है।

उपस्थित उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा, एयरपोर्ट आथॉरिटी डायरेक्टर पुनीत गुप्ता, सीआईएसएफ कमांडेंट सूचिता सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येद्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, योगा प्रशिक्षक रंजन कुमार, खण्ड विकास पिण्डरा अधिकारी छोटेलाल तिवारी,बड़ागाँव राजेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष डॉ. अशोक गौतम, आशीष सिंह,बसंत उपाध्याय, आनंद प्रकाश दुबे, आदित्य दुबे, पंकज चौरसिया, विजय सिंह, राजू सिंह, रमेश पटेल, रवि मिश्रा, संजय राजभर, प्रधान कॉपरेटिव बैंक डायरेक्टर अवधेश सिंह गुल्लू, संदीप सिंह, संजय पाण्डेय, सुबाष चंद्र वर्मा, राजू तिवारी, धनजंय सिंह, अजय पटेल, अमन पटेल, अतुल रावत बेलवां व गणमान्य रहे।

इस खबर को शेयर करें: