वाराणसी। थाना मंडुवाडीह क्षेत्र में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर अगवां करने वाला वांछित अभियुक्त सोनू गोस्वामी को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। और पुलिस को उसकी तलाश थी, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लहरतारा चौकी प्रभारी अमरजीत कुमार मौर्य ने त्वरित करवाई करते हुए अपनी टीम के साथ चांदपुर के समीप दबिश दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अगवा किया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला