सकलडीहा, बिजली उपकेन्द्र पर बरसात के दिनों में किसानों के खेत से होकर पानी भर जाने से स्वीच यार्ड में बिजली का आपूर्ति कर पाना जान जोखिम में डालने के बराबर होता है। ऐसे में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाता था। एसडीओ और जेई की शिकायत पर एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर बिजली की भूमि का सीमांकन किया गया। अवैध रूप से खेती करने वाले को कब्जा हटाये जाने का निर्देश दिया।
सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र पर ग्रामीण और तहसील मुख्यालय की दो बिजली सब स्टेशन संचालित होता है। बीते कई साल से बरसात के दिनों में पानी बाहरी पानी भर जाने से बिजली आपूर्ति करने में कर्मचारियों को समस्या होती है। स्वीच यार्ड से लेकर फीडर में नमी आने के कारण करंट उतरने का डर बना रहता है। इसको देखते हुए एसडीओ सतीश कुमार और जेई मनीष कुमार की ओर से एसडीएम से मिलकर बिजली उपकेन्द्र की भूमि का सीमांकन कराने की मांग किया गया था। राजस्व कर्मियों ने आराजी नंबर 604 में पौने चार बीघा करीब 0.939 हेक्टयर भूमि का चिन्हित किया। जिसमें कुछ लोगों की ओर से खेती किये जाने पर सीमांकन के बाद कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार जेई मनीष कुमार,लेखपाल जितेन्द्र,राजेश पासवान सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी