जौनपुर हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर के जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने मूकबधिर दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन (हियरिंग एड) व स्टेशनरी वितरण किया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ रहे साथ में कार्यक्रम संयोजक जेसी डॉ प्रमोद कुमार सैनी पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, जेसी रंजीत सिंह सोनू रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी सतीश कुमार जयसवाल ने किया मुख्य अतिथि आलोक सेठ ने कहा दिव्यागता कोई अभिशाप नहीं है यह चुनौती है जो हम सभी को स्वीकार करना होगा और दिव्यांग बच्चो को शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से इनके जीवन में प्रकाश डालना होगा इनके अन्दर प्रतिभाएं छिपी हुई हैं ये भी समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते हैं जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि यह कान के मशीन का वितरण डॉ प्रमोद कुमार सैनी,पूर्वामंडलाध्यक्ष आलोक सेठ के सौजन्य से कराया जा रहा है इस कान की मशीन से मूकबधिर दिव्यांग बच्चे सुन सकेंगे और बोलने का प्रयास करेंगे जिससे शिक्षण प्रशिक्षण सुचारु रूप से कर पाएंगे ,संस्थान के प्रबन्धक विनोद कुमार माली सभी का स्वागत किया मौके पर प्रभारी प्रिंसिपल जितेंद्र प्रताप मौर्या, राम अवतार माली स्टॉप संदीप यादव , प्रदीप यादव, मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, पूनम उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, शिवम सैनी सत्या भीमराज दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा