मिर्जापुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय सभागार में नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय नोएडा और क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्राचार्य सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 16 जून तक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 89 जवाहर नवोदय विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। खान एकेडमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए गए पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार यूएस नगर, द्वितीय पुरस्कार नैनीताल और तृतीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, पटेहरा (मीरजापुर) को प्राप्त हुआ।यह उपलब्धि मीरजापुर जनपद के लिए गर्व का विषय बन गई है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी के नेतृत्व और अथक परिश्रम ने पटेहरा नवोदय विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है। सम्मेलन में प्राप्त यह पुरस्कार विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के लिए हर्ष का अवसर है। लोग प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी को शुभकामनाएं दे रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि जवाहर नवो