वाराणसी शिवपुर थाना अंतर्गत छतरीपुर देवकी नगर कॉलोनी मे लगभग 2021 से रह रहे विनय सिंह के घर में चोरी हो गई और यह प्राथमिक महाविद्यालय औशानपुर में सरकारी टीचर भी है जोकी 21तारीख को दोपहर 12:00 बजे यह अपने परिवार को लेकर जौनपुर अपने गांव चले गए थे और 22 तारीख को भोर 3 बजकर 50 मिनट पर चोरी हुई और उनके पड़ोसी चंद्रमौली प्रसाद ने उनको सुबह 10 बजे फोन करके बताया कि तो उन्होंने पूछा कि आपको कैसे पता चला तो उन्होंने कहा कि पहले हमारे भी घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किए और हम लोग को चोरों ने बाहर से दरवाजे को बाहर से कपड़े के चादर से हैड बेशिंग से होते हुए बांध दिया कि ये लोग बाहर ना आ पाए तो फिर आपके घर में गए इस लिए हमें लग रहा कि आप के घर में चोरी हो गई है में तभी वह सूचना पाकर जौनपुर से देवकी नगर कॉलोनी के लिए वापस अपने घर के लिए 12बजकर 50 मिनट पर आए तो मेन गेट से अन्दर जाने पर देखे की घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश किए थे जब दरवाजा नहीं टूटा तो खिड़की का एंगल को उखाड़ कर विनय सिंह के घर से आलमारी का ताला तोड़कर रखें हुए समान को लेकर चले गए और सूचना पाकर पहुँचे थाना प्रभारी राजुकुमार उप निरीक्षक प्रतिभा शाही वाशिम खान मौके पर मौजूद रहे