Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के लहरतारा, बौलिया स्थित, SBI बैंक के सामने CEAT टायर के ऑथराइज्ड एक्सक्लूसिव शोरूम RAR WHEELS का उद्घाटन आज दिनांक 27-4-25 को प्रात 11:30 बजे श्रीमती मधु जैन एवं श्री ललित केजरीवाल के द्वारा , CEAT ke रीजनल मैनेजर मनीष गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 
इस मौके पर मनीष खंडेलवाल ( RSM), अतुल मिश्रा (TL), राजीव मेहरोत्रा, आलोक अग्रवाल, दीपक शर्मा, नवनीत टंडन, रतन केजरीवाल, अपूर्व मित्तल इत्यादि लोगों का फर्म के अधिष्ठापक गौरव जैन, रोहित केजरीवाल और रूपेश माहेश्वरी ने स्वागत किया एवं धन्यवाद  दिया।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: